रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से मात दे दी है। इसी के साथ मेहमान टीम को इस दौरे की पहली जीत मिली है। तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 176 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे, जिसके बाद भारत को 177 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना पाई।

आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड ने पहले 19 ओवर में सिर्फ 149 रन ही बनाए थे। लेकिन आखिरी ओवर में सारा खेल पलट गया। अर्शदीप सिंह के इस ओवर में डैरिल मिचेल ने 3 छक्के और 1 चौका उड़ाया और कुल 27 रन बटोरे और न्यूजीलैंड का स्कोर 176 रन तक पहुंचा दिया। यही 27 रन आखिर में भारत पर भारी पड़े। वॉशिंगटन सुंदर की फिफ्टी के बाद भी भारत हार गया। वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने 28 गेंदों में 50 रन बनाए, लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके। मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार की वजह बताने की कोशिश की।

हार्दिक पांड्या ने क्या कहा

टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहला मुकाबला गवाने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “किसी ने सोचा भी नहीं था कि विकेट ऐसा खेलेगी और दोनों टीमें इससे हैरान रह गईं। लेकिन उन्होंने (न्यूजीलैंड) इस पिच पर बेहतर क्रिकेट खेली और इसलिए नतीजा उनके पक्ष में निकला। असल में इस विकेट पर नई गेंद पुरानी गेंद से ज्यादा टर्न ले रही थी और जिस तरह ये स्पिन हो रही थी, जिस तरह बाउंस हुई उसने हमें हैरत में डाल दिया।”

उन्होने आगे कहा, “किसी तरह हमने मैच को वापस खींच लिया। सूर्या और मैं बल्लेबाजी करने तक खेल में बने रहे। लेकिन पीछे देखने पर, मुझे नहीं लगता कि यह विकेट 177 रन का था। हमने गेंद से 20-25 अतिरिक्त रन दिए। यह एक युवा समूह है और हम इसी तरह ही सीखेंगे।” पांड्या ने आगे वाशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए कहा, “जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी की और फील्डिंग की, न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका दिन था।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *