Team India Holi Video: इस समय पूरे देश में होली के त्योहार को लेकर खुशी का माहौल है। रंगों के इस त्योहार को देशवासी आपस में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। वहीं, क्रिकेटर्स पर भी होली का रंग खूब चढ़ रहा है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने भी चौथे टेस्ट से पहले होली का त्योहार धूमधाम से मनाया है।
भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद में ठहरे हैं जहां सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर होली खेली। विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सभी होली के रंग में रंगे नजर आए।

भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स सोमवार को इंदौर से अहमदाबाद पहुंचे थे, जहां 9 मार्च से सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास के बाद टीम के खिलाड़ियों ने होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया।
सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया, गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी।वहीँ मैनेजमेंट ने प्लेयर्स के लिए होली के अवसर पर स्पेशल डिश तैयार की। शुभम गिल (Shubham gill) ने होली की विडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पे पोस्ट करते हुऐ अपने फैन्स को होली की शुभकामनाएं दी, जिसमें भारतीय टीम ने बस में जमकर होली खेली और रंग बरसे गाने पर ठुमके लगाए।
खिलाड़ियों ने किया डांस

दरअसल शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के कई स्टार क्रिकेटर होली का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो टीम इंडिया की बस का है। इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी होली के गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
विराट ने लगाए जबरदस्त ठुमके
इस वीडियो पर क्रिकेट फैंस कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. गिल के वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli danced) गाना गाते नजर आ रहे हैं। वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पीछे से विराट और शुभमन गिल पर गुलाल उड़ा रहे हैं।
इसके अलावा इस वीडियो में श्रेयस अय्यर को भी देखा जा सकता है. गिल के अलावा रोहित ने भी दो फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनमें मोहम्मद सिराज, चेतेश्वर पुजारा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को देखा जा सकता है।