वसीम अकरम: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पद से हटाए जाने के बाद रमीज राजा अपनी हरकतों के कारण अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। अपनी बौखलाहट दिखाते हुए भारतीय क्रिकेट के खिलाफ जहर उगलने वाले रमीज राजा अब अचानक भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करने में जुट गए हैं। वह अपने यू-ट्यूब चैनल पर लगातार भारतीय टीम की तारीफ कर रहे हैं। जबकि जब वह पीसीबी चेयरमैन थे तो उन्होंने भारतीय टीम को एक कमजोर टीम बताया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा को जब से इस पद से हटाया गया है उनपर कई पूर्व क्रिकेटर्स निशाना साध रहे हैं। इस लिस्ट में अब उनके साथ खेले महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी शामिल हो गए हैं। पूर्व पाक खिलाड़ी ने रमीज राजा पर जोरदार तंज कसा है। इसी दौरान वसीम अकरम ने रमीज राजा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 6 दिन के लिए आया था और अब अपने स्थान पर लौट गया है।

वसीम अकरम ने क्या कहा

वसीम अकरम ने एक न्यूज़ चैनल क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, “देखिए, मैं इस पर चर्चा नहीं करना चाहता। वो 6 दिन के लिए आया था, अब वो वापस अपनी जगह पर आ गया है।” उन्होंने नजम सेठी को लेकर कहा, “नजम सेठी के पास अनुभव है और ऐसा नहीं है कि केवल क्रिकेटर्स ही पीसीबी अध्यक्ष हो सकते हैं। आपको एक अच्छा प्रशासक बनने की जरूरत है और आपको अन्य बोर्डों के साथ अच्छी प्रतिष्ठा बनाने की जरूरत है। नजम सेठी साहब इसमें सर्वश्रेष्ठ हैं।”

आपको बता दें कि रमीज राजा ने कुछ दिन पहले ही वसीम अकरम को लेकर विवादित बयान दिया था। रमीज राजा ने वसीम अकरम का जस्टिस कय्यूम रिपोर्ट में नाम आने पर कहा था कि अगर उनका बस चलता तो वह वसीम अकरम पर आजीवन बैन लगा देते। बता दें की पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज को 3-0 से गंवा बैठी थी, जिसके बाद रमीज राजा से उनका पद छीन लिया गया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *