Gautam Gambhir on Rohit-Virat, Pujara: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच 9 मार्च से शुरू होगा. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को लेकर बयान दिया है.

आपको बता दें कि इंदौर टेस्ट के बाद से इन खिलाड़ियों के स्पिन गेंदबाजी खेलने पर सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद अब पूर्व घातक क्रिकेटर ने सभी सवालों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

Gautam Gambhir Statement

इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी को लेकर काफ़ी सवाल उठने लगे थे इनसे वालों पर पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir )ने खिलाड़ियों का समर्थन में बयान दिया है. स्पोर्ट्स टुडे में दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी स्पिन और तेज गेंदबाज़ी में अच्छा नहीं होता है तो वह 100 टेस्ट मैच कभी नहीं खेल सकता.

उन्होंने रोहित(Rohit sharma), कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)को लेकर बयान दिया कि इसमें कोई शक नहीं है कि यह तीनों प्लेयर्स स्पिन और तेज दोनों गेंदबाजी में माहिर है. इसमें कोई शक नहीं है।

गौतम गंभीर ने अपने बयान में आगे कहा कि अगर कोई चीज बदली है तो वह है डीआरएस. आज के मैचों में डीआरएस की भूमिका बहुत अहम है।पहले फ्रंटफुट पर डीआरएस और एलबीडब्ल्यू नहीं होता था. इसलिए आपको कई बार अपनी तकनीक में बदलाव करना पड़ता था लेकिन लोग इस बारे में ज्यादा बातें नहीं करते हैं.

पिच पर भी उठाए सवाल

यह 3 दिनों में टेस्ट मैच जिस तरह से खत्म हुए हैं, उस पर गंभीर ने कहा कि स्पिन की मददगार पिचों पर मैच खेलना सही है।लेकिन जैसे ढाई दिनों में मैच खत्म हो रहे हैं. मैं उसकी बिल्कुल उसके फेवर में नहीं हूं. हम चाहते हैं कि मैच ऐसे खत्म हो जैसे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच का मुक़ाबला फिनिश हुआ था. टेस्ट मैच चार-पांच दिन तक चले तो अच्छा है।

Aware Voice Web Desk

स्वागत है आपका, हमारे वेब पोर्टल awarevoice.in पर, जहां पर आप जान सकते हैं, खेल और मनोरंजन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *