रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से मात दे दी है। इसी के साथ मेहमान टीम को इस दौरे की पहली जीत मिली है। तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 176 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे, जिसके बाद भारत को 177 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना पाई।

न्यूजीलैंड टीम की तरफ से डैरिल मिचेल ने तूफानी अर्धशतक जड़ा और सबसे ज्यादा रन बनाये। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों का सामना कर 59 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमें उन्होंने 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के के बदौलत 196.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की। इतना ही नहीं बल्कि उनकी इस ताबड़तोड़ पारी के लिए उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से भी नवाज़ा गया। जिसके बाद उन्होंने एक बड़ी प्रतिक्रिया भी दी है।
डेरिल मिचेल ने क्या कहा

अपने इंटरव्यू में गेंदबाज़ी को जीत का श्रेय देते हुए डेरिल मिचेल ने साफ़ तौर पर कहा की “मुझे पता था क्या करना है और मैंने वही किया। उन्होंने कहा, “ऐसे स्कोर में योगदान देना अच्छा है जो हमें गेम जीतने में मदद करता है। मुझे लगा कि अंत में टीममेट ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह काफी खास थी। बाकी टी20 सीरीज में कुछ लय हासिल करना अच्छा है। स्पिन के खिलाफ मुश्किल प्रकृति के कारण यह काफी मुश्किल था।”

मिचेल ने आगे कहा, “पिच पर गेंद रुककर आ रही थी इसलिए बल्लेबाजी कर पाना थोड़ा मुश्किल था। गेंद पिच पर चिपककर आ रही था। जो खिलाड़ी आउट होकर लौटे और पिच के बारे में बताया। मुझे लगता है कि बीच के ओवरों में डेवोन कॉन्वे ने अच्छी बल्लेबाजी की। इसके बाद ये मेरी जिम्मेदारी थी कि टीम बड़े स्कोर तक पहुंचे। अंत में साझेदारी काफायदा हमें मिला और हम मैच को आखिर तक लेकर गए और ऐसा स्कोर खड़ा किया जिसका बचाव हम करना चाहते थे।”