लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 1-1 की बराबरी भी कर ली। बता दें कि दूसरे टी-20 मैच में भी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वह महज 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके खराब प्रदर्शन पर पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपन भड़ास निकलाते हुए बयान दिया है।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में जब ईशान किशन ने दोहरा शतक जमाया था, तो पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे। इस वनडे मैच के बाद जब ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली तो उन्होंने काफी हैरानी भी जताई थी। लेकिन अब ईशान किशन के लगातार फ्लॉप होने से वह चिंतित भी हैं और उनकी इस बल्लेबाज से वह ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं।
गौतम गंभीर ने क्या कहा

स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर कमेंट्री के दौरान पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने ईशान किशन को लेकर कुछ बातों का जिक्र किया। ईशान किशन पिछले कुछ मुकाबलों से लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जड़ने के बाद ईशान किशन का बल्ला खामोश है। अब गंभीर ने खुलासा किया है कि आखिर ईशान को रन बनाने में मुश्किल क्यों होती है। गंभीर ने वॉर्निंग देते हुए ईशान किशन के लिए कहा कि अगर वह स्ट्राइक रोटेट करने की काबिलियत अपने अंदर नहीं लाते हैं तो इससे उन्हें काफी नुकसान पहुंच सकता है।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इन युवा खिलाड़ियों को जल्दी से सीखने की जरूरत है कि स्ट्राइक रोटेट कैसे करें क्योंकि इस तरह के विकेट पर मैदान पर उतरकर बड़े छक्के लगाना आसान नहीं होगा। दोहरा शतक जड़ने के बाद बांग्लादेश में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसे देखते हुए यह हैरानी भरा है। वह इसके बाद संघर्ष करते रहे हैं, सभी को लगा कि जिस तरह की पारी उन्होंने खेली है उससे उनका ग्राफ बढ़ेगा