इस समय भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में काफी ज्यादा बिजी चल रहे हैं. उन्हें पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम में जगह मिली थी मगर वे दोनों ही पारियों में फ्लॉप साबित हुए और इसी वजह से उनके उनको बाकी के मैचों से बाहर कर दिया गया. सूर्यकुमार यादव से दूर रहना पड़ रहा देवीशा शेट्टी (Devisha Shetty) को भरी, मायके में सुर्या को मिस करते हुए लिखा ये पोस्ट

देवीशा शेट्टी (Devisha Shetty) इन दिनों छुट्टियां मना रहीं हैं। (Devisha Shetty is celebrating holidays these days.)

इन्हीं सब के बीच उनकी पत्नी देवीशा शेट्टी (Devisha Shetty) इस समय एक शानदार ट्रिप पर हैं और अपने पति सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) के लिए सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा प्यार भी दिखा रही हैं. उन्होंने सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) के लिए एक खास नोट लिखा है.

Also read: 4 फीट की छलांग लगाकर सूर्यकुमार यादव ने पकड़े हैरतअंगेज़ कैच! सुपरमैन बनकर सबको किया हैरान, देखे वायरल Video

देवीशा शेट्टी ने मां के जन्मदिन पर किया सूर्या को याद। (Devisha Shetty remembered Suriya on her mother’s birthday.)

देवीशा शेट्टी ने मां के जन्मदिन पर किया सूर्यकुमार यादव को याद। (Devisha Shetty remembered Suriya on her mother's birthday.)
देवीशा शेट्टी ने मां के जन्मदिन पर किया सूर्या को याद। (Devisha Shetty remembered Suriya on her mother’s birthday.)

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) की पत्नी देवीशा शेट्टी (Devisha Shetty) इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं इस समय वे अपने मायके में है और काफी ज्यादा इंजॉय कर रही हैं. 3 मार्च को वे अपनी मां के जन्मदिन पर परिवार के साथ रामेश्वरम घूमने गई थी. जहां पर उन्होंने अपने पति सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) को काफी ज्यादा मिस किया और इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए दी, उन्होंने अपने परिवार के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मां की बर्थडे ट्रिप और हम सब ने सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) को मिस किया।

Aware Voice Web Desk

स्वागत है आपका, हमारे वेब पोर्टल awarevoice.in पर, जहां पर आप जान सकते हैं, खेल और मनोरंजन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *