Team India in Asia Cup 2023- India TV Hindi

Image Source : AP
Team India in Asia Cup 2023

IND vs SL Asia Cup 2023 Final : एशिया कप 2023 का वो​ दिन आखिरकार आ ही गया, जब इसका नया चैंपियन हमें मिलेगा। लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के बाद अब भारत और श्रीलंका के बीच इसका फाइनल मुकाबला खेल जा रहा है। रोहित शर्मा की भारतीय टीम के सामने श्रीलंका के दसुन शनाका हैं। खास बात ये है कि इस वक्त ये दोनों टीमें एक तरह से एशिया कप की चैंपियन कही जा सकती हैं। साल 2018 में जब वनडे फॉर्मेट पर एशिया कप खेला गया था, तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने​ खिताब जीता था। वहीं जब आखिरी बार एशिया कप साल 2022 में हुआ तो पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका की टीम चैंपियन बनी थी। फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा ने काफी बदलाव किए हैं। 

श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला 


टॉस के वक्त जब दोनों कप्तान मैदान पर आए तो श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीता और बिना किसी झिझक के पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यानी टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी और जो भी लक्ष्य दिया जाएगा, उसका पीछा करना होगा। इस बीच रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा कि अक्षर पटेल चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। यानी फाइनल में वॉशिंगटन सुंदर को इस मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह ​मिली है। उन्होंने कहा कि अगरह वे टॉस जीते होते तो पहले बल्लेबाजी करते, सूखी पिच लग रही है। साथ ही उनका कहना है कि जो भी खिलाड़ी पिछले मैच में रेस्ट कर रहे थे, वो अब वापस आ गए हैं। यानी इस मैच में जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी फिर से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। यानी मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और शार्दुल ठाकुर नहीं खेल रहे हैं। 

भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज। 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

Asia Cup 2023 Final Live Updates, IND vs SL: श्रीलंका ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का किया फैसला

India TV Poll: क्या भारतीय बल्लेबाजों के लिए स्पिन गेंदबाज फाइनल मैच में भी चुनौती हैं? जानें फैंस की राय

Latest Cricket News





Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *